PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर है. जहां लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों को 50 हजार के जुर्माने पर जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि ,अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। रॉउज एवन्यू कोर्ट ने लालू यादव , मीसा भारती और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर जमानत दे दी है।
आपको बता दें कि ,2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे।जिसमें आरोप है कि , लालू यादव ने रेलवे भर्ती में घोटाला किया है। नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आज कोर्ट में पेशी थी लेकिन लालू परिवार को 29 मार्च तक कोर्ट से राहत मिल गई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट