POLITICS: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हुई है. यह खबर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. वह बुधवार की रात एयर एंबुलेंस द्वारा पटना से नयी दिल्ली गए थे. दिल्ली AIIMS में लगातार उनकी हर तरह की जाँच की गयी थी. चिकित्सकों की माने तो उनकी हालत में काफी सुधर हुआ है और वह पहले से बेहतर है.एक-दो दिनों में उन्हें सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है. शुक्रवार की सुबह वह खुद से उठ कर कुर्सी पर बैठे. साथ ही उन्होंने 3 बाद खिचड़ी भी खायी है.
लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की है. वही उनके बेटे और विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा
कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. उन्होंने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित न हों. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उनका विल पावर मजबूत है. चूंकि फ्रैक्चर है, इसलिए उन्हें परेशानी है. हालांकि उनकी तबियत जल्दी ही ठीक हो जायेगी.
वही लालू प्रसाद की बहु और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री भी अपने श्वसुर के स्वास्थय में आए सुधर को लेकर खुश नज़र आई. राजश्री ने लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी तस्वीर पोस्ट कर लिखा- ‘ऐ दिल्ली तू कितना खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना.’
-अनामिका की रिपोर्ट