रांची : बीमार पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज रांची पहुंचे. तेजप्रताप यादव रिम्स के पेईंग वार्ड के नीचे जेल प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे है. जेल से अनुमति मिलने के बाद ही पिता-पुत्र की मुलाकात होगी.

दरअसल, पिछली जांच रिपोर्ट के अनुसार लालू का किडनी फंक्शन सिर्फ 25 फीसदी कर रहा है. चिकित्सक भी मान रहे हैं कि कभी भी किडनी फंक्शन की स्थिति और खराब होने पर लालू को डायलिसिस पर डाला जा सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले लालू यादव के छोटे भाई व बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे हुए थे.

गौरी रानी की रिपोर्ट