बिहार:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लालू से मिलने आ रहे नेताओं पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके पापा को परिवार और बिहार की जनता के प्यार की आवश्यकता है है। उन्हें दिखावा कर रहे लोगों की जरुरत नहीं है. कुछ लोग चापलूसी कर रहे है,ऐसे लोगों को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
तेज प्रताप यादव ने सोमवार रात ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की। कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे हैं,भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहे हैं। ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।’
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, लालू की किडनी सिर्फ 20 फीसदी ही काम कर रही है। डाक्टर्स की टीम उन पर निगरानी रखे हुए हैं। उनका मानना है कि लालू यादव की तबियत में पहले से काफी सुधर हुआ है.
कुछ दिन पहले उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा कि पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइए। आप है तो सब है। प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नही आ जाते। मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनीति और ना कुछ और बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद से ऐसा लग रहा की उनकी दुआएं अब पूरी होने वाली है. शायद लालू प्रसाद यादव कुछ दिन में अपने घर भी लौट आए. उनकी शीघ्र रिकवरी से उनके चाहने वाले बेहद खुश है.
बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था। पटना के एक अस्पताल में लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर का शुरुआती इलाज किया गया। वह अपने घर में गिर पड़े थे, जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं। इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाया गया था. फ़िलहाल अब उनके स्वास्थय में काफी सुधार है और उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
-अनामिका की रिपोर्ट