द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना महामारी को कंट्रोल करने अब बिहार के अस्पताल भी किसी काम नहीं आ रहे हैं. सुविधाओं की ऐसी कमी है कि कोई सोच भी नहीं सकता है. ताजा मामला सामने आया है एनएमसीएच अस्पताल का, जहां के आईसीयू वार्ड में दो दिनों से कोरोना से मौत के बाद मरीजों का शव पड़ा था. और उन्हीं के साथ जिनका इलाज हो रहा है उन्हें’ भी रखा गया है.
इस नज़ारे का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने वीडियो ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार के एकमात्र कोविड समर्पित अस्पताल में कई दिन से मरीज़ों के शव रखे है, बग़ल में लेटे ज़िंदा मरीज मुर्दे समान हो गए हैं. वैसे ही जैसे यह 15 वर्षों की सरकार हो गयी है. ना कोई सुनने वाला, ना देखने वाला, ना संभालने वाला. बस विज्ञापन दो, सुशासन लाओ. विपरीत ख़बर चले तो तुरंत उतरवा दो.
आपको बता दें कि पटना के एनएमसीएच हॉस्पिटल में दो कोरोना मरीजों की मौत हो जाने के बाद दो दिनों तक उनका शव अस्पताल में ही पड़ा रहा. किसी ने सुधि नहीं ली. जब यह वीडियो वायरल हुआ तब दोनों का शव हटाया गया.