रांची ब्यूरो
रांची: रिम्स में इलाजरत राजद अध्यक्ष और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कमरे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को कमरे से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
डॉक्टर के अनुसार लालू प्रसाद यादव के कमरे में डॉक्टर भी दिन में सिर्फ एक ही बार जाते हैं ताकि लालू संक्रमण का शिकार ना हो जाए। बता दें कि लालू प्रसाद यादव रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में भर्ती हैं, उसी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसीलिए लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह उपाय किए जा रहे हैं।