PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जन्मदिन 11 जून को है। लालू प्रसाद के 75 वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए राजद परिवार और पार्टी जुटा हुआ है। ऐसे में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने एक अनोखी शुरूआत करने जा रहे है। जिसका आगाज करते हुए तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 11 जून को लालू की पाठशाला शुरु करेंगे।
तेजप्रताप राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 75 भी जन्मदिन को अलग अलग तरीके से मनाया जाएगा। इस दिन को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विधायक तेजप्रताप यादव इस दिन से लालू की पाठशाला की शुरुआत करेंगे। तेजप्रताप यादव ने इंटरनेट मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है।
लालू की जन्म तिथि 11 जून को है और राजद विधायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह बताया है कि इस दिन वह पाठशाला की शिलान्यास भी करेंगे जा रहे हैं। सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनेगी लालू की जन्म तिथि और लालू प्रसाद की 75वें जन्मदिन दिन को राजद सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन राज्य भर में गांव-गांव एवं मोहल्ले में गरीबों को भोजन भी कराया जाएगा।
पटना सें संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट