द एचडी न्यूज डेस्क : चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद सप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुना दी है. साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी देने के लिए कोर्ट ने कहा है. इसी को लेकर लालू प्रसाद ने अभी थोड़ी देर पहले दो ट्वीट करके राज्य और केंद्र सरकार पर तंज किया है.
आपको बता दें कि लालू यादव के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा. साथ ही आगे लिखा है कि डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है, साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या सलाखें तोड़ेंगी.
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते है. वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा.
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा. इधर, बिहार सभी राजनीतिक पार्टियां भी उनकी सजा पर प्रतिक्रिया दे रही हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट