पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, जो अपने अभूतपूर्व कारनामे के लिए जाने जाते हैं, बिहार की चिंता न करें. अपनी सेहत का ख्याल करें. आपका होना बहुत जरूरी है, ताकि बिहार के लोग ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का साक्षात उदाहरण देख सकें.
सिंह ने आज यहां कहा कि जब जेल से बाहर थे, तब तो लालटेन की रोशनी में लोगों भटकने के लिए छोड़ दिया और अब जेल से ही उपदेश दे रहे हैं. आपका उपदेश और सलाह आपके लाडले और आपकी पार्टी को ही मुबारक हो. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो काम कर रही है, उसे पूरा देश-प्रदेश देख रहा है. आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. आप अपने होनहार सुपुत्रों को फर्जी सर्टिफिकेट देते रहें. इस खेल के तो आप माहिर खिलाड़ी हैं.
सिंह ने कहा कि उन्हें और उनके सुपुत्रों को राज्य की उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं दिख दिख रही है. कोरोना से संक्रमित होने वालों की तुलना में यह भी देखना चाहिए कि अस्पतालों में कितने इससे दुरुस्त हुए.