द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज बिहार और झारखंड में अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. दोनों राज्यों में राजद ने साइकिल रैली भी निकाली. राजधानी पटना में आज बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने भी साइकिल रैली निकाली. फिर उसके बाद राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद विधायक अबु दुजाना के साथ कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को याद किया. तेजस्वी ने कहा कि देश जिस दौर से गुजर रहा है हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज़्यादा जरूरत है. खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा. तेजस्वी ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जनता दोनों की सरकारें को जान चुकी है. इसका हिसाब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर देगी.