द एचडी न्यूज डेस्क : RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव गुरुवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू के जन्मदिन के मौके पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मौके पर राबड़ी देवी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि आप पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे और आप स्वस्थ रहें. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूँ ही लड़ते रहें. यही एक परम प्रार्थना है यही एक दिली दुआ है.
जानकारी के मुताबिक लालू के बर्थ डे के मौके पर रांची में वहां के राजद कार्यकर्ताओं ने 73 पाउंड का केक काटने की तैयारी की है, दूसरी और पटना में भी तेजप्रताप यादव द्वारा विभिन्न तरह के पूजा-पाठ का आयोजन किया जाना है. लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े मामले में फिलहाल सजा काट रहे हैं.