PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़ी है। जहां उन्हे एम्स से डिसचार्ज कर दिया गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती के आवास पर है। राबड़ी देवी के साथ परिवार भी उनके साथ है।
बेटी रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर फोटो और ट्वीट पर पिता के घर लौटने पर खुशी जाहिर की है। फोटो में लालू प्रसाद यादव हाथ कमर और कंधे पर बैंड लगाए हुए है। फोटो में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और नातिन भी है। चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ तौर पर झलक रही है।
आपको बता दें कि पटना स्थित राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद सीढ़ी से गिर पड़े थे। जिन्हे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने हालचार जाना। पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना।
उनके बेहतर इलाज के लिए सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के खर्चे पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा। जहां डाक्टरों की टीम ने उनका बेहतर इलाज किया। जिसका परिणाम आज देखने को मिला। फिलहाल लालू प्रसाद दिल्ली में ही रहेंगे।
पटना से संजच कुमार मुनचुन की रिपोर्ट