पटना : झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद को जमानत की सुनवाई टल गई है. अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चल रही थी. लालू की ओर से वकील प्रभात कुमार और दिल्ली से कपिल सिब्बल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. इस केस की सुनवाई अपरेश सिंह ही अदालत में हो रही थी.
प्रभात कुमार ने कहा कि बेल रिजेक्ट नहीं हुआ है, लोअर कोर्ट के रिकार्ड देखा जाएगा. सीबीआई ने लोअर कोर्ट का रिकॉर्ड देखने का हाईकोर्ट से आग्रह किया था. आधी सजा पूरा करने पर हमलोग जमानत मांगी है उस पर 11 दिसंबर को सुनवाई होगी. पूरे मामले पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि 2018 में लालू यादव को 13 रोग से ग्रसित पाया गया तो क्या रांची के डॉक्टर किसी काम के नहीं है. अबतक लालू यादव को ठीक क्यों नहीं कर पाए. नीरज कुमार ने कहा कि न्यायपालिका ने जो फैसला लिया है वह सर्वमान्य है.
संजय कुमार की रिपोर्ट