द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रासाद यादव आज 73 साल के हो गए. जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने के लिए रांची गए हैं. वहीं इधर कार्यकर्ता लालू यादव के जन्मदिन पर गरीब सम्मान दिवस मनाने वाले हैं.
इस बात की घोषणा कल ही तेजस्वी ने ट्विटर पर कर दी थी. उन्होंने बताया कि एक लंबे वक़्त से लालू यादव से मुलाकात नहीं हुई है. उनका जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाएगा. केक काटने का कोई कार्यक्रम नहीं है. इस बार लालू यादव का जन्मदिन गरीब- गुरबों के नाम होगा.
हालांकि पिछले कई सालों से आरजेडी लालू यादव का जन्मदिन पूरे तामझाम से मना रही है. तेजस्वी, तेज प्रताप दोनों केक काटकर इस दिन को पूरे धूम- धाम के साथ मनाते थे. लेकिन इस बार कोरोना बंदी में उत्सव मनाने की मनाही के चलते आरजेडी उनका जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाएगी.
इसको लेकर तेजस्वी ने खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सेलिब्रेशन की बजाय लालू यादव के जन्मदिन को सादगी के साथ गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाएं. पार्टी के कार्यकर्ता आज आरजेडी सुप्रीमो का जन्मदिन गरीबों की मदद कर के मनाएंगे.