द एचडी न्यूज डेस्क : राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. साथ ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में भी घमासान मचा हुआ हैं. खासकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर आरसीपी सिंह जदयू कोटे से दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे या नहीं इसका अभी सस्पेंस बरकरार है. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कह दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इन मामलों में फैसला लेंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज साफ कर दिया कि राज्यसभा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही फैसला लेना है. दरअसल, नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने आवास पर मणिपुर से जीते विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि नागालैंड में जदयू चुनाव लड़ेगी इसकी तैयारी में हम लोग जुड़े हुए हैं.
https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1526837629429645313?s=20&t=yFiqjEptneRfTH2dGF_jcg
वहीं किंग महेंद्र वाली सीट पर होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर जदयू ने अनिल हेगड़े को प्रत्याशी बनाया है. जिसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए जो सभी कार्यकर्ता हैं, पार्टी को अपना उम्मीदवार बनाती है. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह मामले पर चुप्पी साध ली साथ ही गेंद नीतीश कुमार के पाले में फेंक दिया है.
यह भी देखें : https://youtu.be/Bomk3aZuN70
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट