द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. कोई भी एक मौका नहीं छोड़ना चाहता है. आज दूसरे चरण का प्रचार का आखिरी दिन है. बिहार में आज पीएम नरेंद्र मोदी की चार रैलियां है. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे छपरा के एयरपोर्ट मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आज बहुत सारी रैलियां करने वाले हैं.
इसी बीच जदयू से सांसद ललन सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव पहले एक सवाल का जवाब देते ही नहीं है उनको कौन सवाल का ज्ञान है. तेजस्वी ये बताए की कितनो की जमीन नौकरी देने के नाम पर लिखवाएं. अभी तक कितनो की जमीन को तेजस्वी लिखवाए है इसका जवाब दीजिए. जदयू सांसद ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए तीन चौथाई से ज्यादा सीट जीतेगी.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट