PATNA: बिहार की राजनीति में बयानों का दौर चल रहा है। भाजपा के बयान पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है। बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है। ललन सिंह अपने अंदाज में भाजपा नेताओं के पूछे सवाल पर बोले – चलनी दूसे सूप के….।
देश के विभिन्न राज्यों में बीजेपी बदले की भावना से ऐसी कार्रवाई कर रही है। वहीं 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार होंगे या नहीं मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं।
वहीं आज जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर कहा कि 3 दिनों तक जदयू कार्यालय में बड़ी बैठक चलेगी। विभिन्न राज्यों से आए जदयू के नेता बैठक में उनके रहने-खाने और बैठक की क्या कुछ तैयारी हुई है इन सभी के बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी ली और खुद जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट