बिहार: बिहार के भागलपुर के लाल कैप्टन आनंद जम्मू कश्मीर के ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद हो गए. उनका पार्थिक शरीर उनकी जन्मभूमि पर लाने की तैयारियां की जा रही थी. ऐसे में आज पटना एयरपोर्ट पर उनके पार्थिक शरीर को लाया गया.बिहार सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों समेत सेना के तमाम फौजियों ने शहीद कैप्टन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दुखद मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा की यह छती बिहार और देश के लिए काफी बड़ी और दर्दनाक है. इसे भरा नहीं जा सकता। वही देश के लिए खुद को कुर्बान करने वाले कैप्टन आनंद के भाई अमनजीत ने कहा की भैया कुछ दिन पहले ही घर से वापस ड्यूटी पर गए थे. इस दौरान वह काफी भावुक नज़र आए. इस क्षति से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट