द एचडी न्यूज डेस्क: बिहार में आए दिन दिल दहला देने वाली खबर देखने को मिलती है। जिले में अपराध अपने चरम पर है । ऐसा ही एक खबर राजधानी पटना के गाँधी मैदान इलाके से आयी है । बेख़ौफ़ अपराधियों ने गाँधी मैदान थाना छेत्र के सलीमपुर में अरहर लकड़ी टिम्बर में चोरी की नियत से 10 से 12 की संख्या में अपराधी ने चाकू की नोक पर टिम्बर कर्मियों को बंधक बनाकर 5 से 7 लाख की लूट एवं डकैती कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार प्रातः काल की है । पहले अपराधियों ने कर्मियों के हाथ-पैर बांधे, फिर जमकर पिटाई की इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया। हालाँकि राजधानी में अपराधी किस कदर निडर हो चुके है, इसका अंदाजा आप ऐसी ही हो रही घटनाओं से लगा सकते है। फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में घटना स्थल पर पहुंच गयी है। राजधानी पटना के पॉश इलाके में अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है । अब देखना यह होगा की पुलिस क्या ठोस कदम उठाती है ?
अपराधियों ने कर्मचारियों को चाकू के नोक पर डराया
अपराधियों ने चाकू की नोक पर कर्मियों को धमकाया। कर्मचारियों ने बताया की अपराधियों ने पहले तो उन्हें धमकाया, फिर चाकू दिखाई, फिर पीटना शुरू कर दिया । मीडिया से बात करते हुए कर्मचारी ने बड़े ही भावुक हो कर अपनी पूरी कहानी बताय । एक कर्मचारी ने बताया कि अपराधियों ने उसकी दाँत तोड़ दी । कैसे अपराधियों ने उसे पहले मारा, फिर गमछा से हाथ और पैर बाँध दिया। कर्मचारी ने यह भी बताया की वह नींद में सो रहा था , तभी कुत्ते ने उसे जगाया। अगर कुत्ता उसे नहीं जगाता तो उसे पता भी नहीं चलता ।
आखिर क्या है बिहार की सुरक्षा ? क्यों दिन दहाड़े हो रही है चोरी ?
सरकार हमेशा से ही सुरक्षा के वादे करता ही आ रहा है , परन्तु दिन प्रतिदिन चोरी डकैती का मामला सामने आता ही रहता है। यह सरकार के लिए काफी मायूसजनक बात है । राजधानी पटना का यह हाल है , तो ना जाने और शहरों की क्या हालात होंगे। दिन दहाड़े चोरियां हो रही है। लोगों को धमकाया जा रहा। कुछ दिन पहले भी एक इ-रिक्सा ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाएँ हुई है ।
– गरिमा झा की रिपोर्ट