MUNGER: बिहार के हर जिले में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। चोर या तो घर में धुसकर सफाई से चोरी कर निकल जा रहे है या फिर बंद दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेर से एक चोरी की तस्वीर सामने आई है जिसमें बीती रात के तारापुर में तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित भोला टॉकीज के समीप अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी कर ली।
चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना दुकान संचालक ने तारापुर थाना पुलिस को दी।
तारापुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। आपको बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी पटना समेत लगभग सभी जिलों में रात के चोरों का आतंक बढ़ गया है। जिसके लिए पुलिस की गश्ती की सख्त जरूरत है।
द एच डी न्यूज के लिए डेस्क की रिपोर्ट