पटना : राजधानी पटना के जक्कनपुर में मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी हुई है. राजधानी की पुलिस का कहना है कि ठंडा के मौसम में चोर एक्टिव हो ही जाते है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र की मोबाइल दुकान में चोरी के बाद दुकानदार को दारोगा ने समझाया. चोरों ने लगभग 45 कीमती मोबाइल और 40 हजार रुपए नगद के साथ एसेसरीज भी चुरा ले गए.

घटना के बाद चोरों का सुराग लगाने के बजाए ठंड के मौसम को दोष दे रही है. पुलिस शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा दो पुलवा के पास शुक्रवार की रात चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की है. पीड़ित दुकानदार राजेश का कहना है कि चोरों ने लगभग 45 कीमती मोबाइल और 40 हजार रुपए नगद के साथ एसेसरीज भी चुराया है. घटना के बाद पुलिस चोरों का सुराग लगाने के बजाए ठंड के मौसम को दोष देने में लगी है. पुलिस का कहना है कि मौसम के कारण चोर एक्टिव हो गए हैं.
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा दो पुलवा के पास इसी मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई. आसपास के लोगों ने फोन पर दी सूचना पीड़ित दुकानदार राजेश का कहना है कि प्रतिदिन की तरह वह शुक्रवार को भी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह उन्हें मोहल्ले के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वह भाग कर दुकान पहुंच गए. राजेश का कहना है कि दुकान में एक 17 हजार का मोबाइल सेट बचा है, वह भी नीचे गिरा था. राजेश के मुताबिक दुकान में रखे सभी मोबाइल सेट कीमती थे. राजेश का कहना है कि चोरों ने घंटों दुकान में चोरी की होगी, क्योंकि हर रैक का ताला टूटा है. इस बीच पुलिस कहां थी, यह बड़ा सवाल है.

रात में पुलिस की गश्ती की खुली पोल . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर बैठक में सुरक्षा पर जोर दिया है. आदेश दिया है कि रात में पुलिस अधिकारी गश्त पर निकलें और अपराध पर अंकुश लगाएं, लेकिन यहां तो थाना की पुलिस भी गश्त के नाम पर मस्त है. जक्कनपुर में आए दिन चोरी की घटना होती है. हाल ही में मीठापुर में चोरी की घटना हुई इसके बाद भी पुलिस एक्टिव नहीं हुई. अब शटर तोड़कर चोरी की घटना के बाद पुलिस ठंड के मौसम में चोरों के एक्टिव होने की बात कह रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट