पटना : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास पर लाखों की हुई चोरी हो गई. फ़िलहाल पुलिस पूरी छानबीन में जुटी हुई है.
बिहार में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है. खासतौर पर बात करें तो पटना में आए दिन चोरी, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटना को लगातार अपराधी अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को खबर तक नहीं रहती. आमलोंगों के घर पर चोरी होना तो आम बात है. सवाल ये उठता है कि अगर बड़े-बड़े नेता के घर में चोरी हो जाए तो आमलोंगो का क्या होगा.
अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस के निजी आवास पर लाखों की चोरी हो गई. जिसमें कई जेवरात लेकर चोर फरार हो गया. मौके वारदात पर एसपी हवाई अड्डे की थाने की पुलिस मौजूद उनके बेटे माधव झा से पूछताछ कर रही है और पूरे कमरे को पुलिस खंगाल रही है. अब देखना है कि पुलिस चोर को पकड़ने में कितना सफल रहती है.
संजय कुमार की रिपोर्ट