लॉक डाउन के कारण सभी लोग एहतियात बरतते हुए अपने अपने घरों में हैं,लेकिन जैसे ही आज लोगों को सूचना मिली कि सड़क पर लाखों रुपये पड़े हुए हैं,लोग खुद को घरों से निकलने से नहीं रोक सके और उक्त सड़क पर पहुंच गए, यह वाक़्या गढ़वा यूपी मुख्य सड़क पर स्थित लगमा खजूरी गांव पास है जहां सड़क पर कुछ नोट के गड्डी तो कुछ अकेला नोट भी पड़ा हुआ है,लेकिन कोरोना की दहशत ऐसी की लोग बिखरे पड़े नोटों को देख रहे हैं

लेकिन कोई उसके करीब नहीं जा रहा है,लोगों की माने तो कुछ नहीं बल्कि लाखो रुपये सड़क पर बिखरे पड़े हैं,इधर लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है,सूचना पा कर पुलिस स्थल पर पहुंची है और आख़िर नोट किसने किस मक़सद से फेंके हैं और यह नोट कहां के हैं उसकी छानबीन में जुट गयी है.

आशुतोष रंजन की रिपोर्ट