PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर आयकर विभाग की टीम ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के ठिकानों से 70 लाख नकद मिले हैं।वहीं,125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। बता दें कल से ही एमएलसी राधा चरण साह की चल और अचल संपत्ति की जांच चल रही थी।इसके बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात तक साह के 18 आवासों व कार्यालयों में आय व संपत्ति से जुड़े कागजातों की छानबीन करते रहे।जिसके बाद करोड़ो की रकम बरामत हुई है।
मिली जानकारी क्वे मुताबिक जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनर के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 125 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई। वहीं, एमएलसी के सहयोगी के ठिकानों से 35 करोड़ नकद जब्त किए गए। आयकर की टीम ने हिमाचल प्रदेश के मनाली उत्तराखंड के हरिद्वार नोएडा गाजियाबाद दिल्ली पटना अलीगढ़ आरा शहर में मौजूद अलग-अलग कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की।
इतना ही नहीं आयकर विभाग की तरफ से अब तक की हुई तलाशी में आरा और पटना स्थित ठिकानों से करीब 70 लाख नगद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश लेनदेन के प्रमाण मिले हैं।इसके साथ ही साथ राधाचरण के ठिकानों से दर्जनों बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन और बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े सबूत बरामद किए गए हैं।फिलहाल आयकर विभाग की टीम आज दूसरे दिन भी जांच में जुटी है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट