लखीसराय जिला में कोरोना संक्रमण से शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक लखीसराय में सर्व शिक्षा अभियान में पदस्थापित डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह की मौत हुई है. डीपीओ कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे. जिनका इलाज राजधानी पटना में चल रहा था.डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लखीसराय जिला में यह पहला मामला है जब किसी बड़े पदाधिकारी की मौत कोरोना के कारण हुई है. डीपीओ की मौत से शिक्षा विभाग के कर्मियों में शोक की लहर है. वहीं इस मौत से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.