लखीसराय : जिले के नक्सल प्रभावित चानन पुलिस स्टेशन अंतर्गत मलिया गांव मंगलवार की मध्य रात्रि दो प्रेमी युगल को अपने ही घर में रंगेहाथ पकड़े जाने पर लड़की के परिजन वालों ने लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जहां युवक को प्रारंभिक उपचार कराने के बाद बुधवार को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उस युवक की मौत हो गई. चानन पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट