पिपरिया (लखीसराय) : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में पिपरिया पुलिस ने बाहर से आ रहे 19 व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है. सभी गाजियाबाद से आ रहे थे.

आपको बताते चले कि कोरोना को लेकर जहां सरकार एक और हाई अलर्ट पर है. वहीं दूसरी और बाहर में रह रहे मजदूरों में भी जल्दी अपने घर पहुंचने की होड़ लगी हुई है. सभी हिरासत में लिए लोगों को तत्काल मालपुर के स्कूल में रखा गया है. पिपरिया के प्रखंड विकाश पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह तथा पिपरिया अस्पताल के टीम के डॉक्टर अजय कुमार मौके पर पहुंचकर सभी लोगों की जांच की. साथ ही 14 दिन तक वहीं रहने का सख्त निर्देश दिया.

वहीं मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने मानवता का एक मिसाल पेश की. उन्होंने सभी भूखे लोगों को बिस्किट और पानी पिलाया. मौके पर पिपरिया थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे, प्रखंड विकाश पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह, डॉक्टर टीम अजय कुमार, अमित कुमार, विभा और अंजू मौजूद थी.


रणवीर कुमार सिंह की रिपोर्ट