लखनऊ : लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. एसआईटी ने हादसे की धाराएं हटा दी हैं. इसकी जगह पर हत्या के प्रयास, अंग भंग, एक राय होकर क्राइम करना व असलहों के दुरुपयोग की धारा बढाई गई है. विवेचक ने रिमांड फ़ाइल और अदालती मुकदमे में इन धाराओं को बढ़ाने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दी. जिस पर आज सभी आरोपी कोर्ट तलब किए गए हैं.
खासबात है कि एसआईटी ने माना है कि यह क्राइम किसी लापरवाही का नतीजा नहीं, बल्कि जानबूझकर, साजिशन व जान लेने की नीयत से किया गया अपराध है. एसआईटी ने खुलासा करते हुए कहा कि लखीमपुर कांड जान लेने की नीयत से ही हुआ था.