द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारी भवाल हो गया है. हिंसा के बीच लखीमपुर में आठ लोगों की मौत हो गई है. हर पार्टियां के साथ-साथ किसान संगठन ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पटना में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र व योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा खोला. साथ ही दोनों नेताओं को पुतला दहन किया.
आपको बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के साथ हुए नरसंहार को लेकर आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. खासतौर पर बात करें तो पटना में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर उतरे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. सरकार किसानों के हित में कभी नहीं सोचती. कई महीनों से यूपी में किसान आंदोलन कर रहे हैं कई बार आंदोलनकारियों पर बर्बरता व्यवहार किया गया. रविवार को जिस तरीके किसानों पर जानलेवा हमला किया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गई थी तभी यूपी पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लिया, उन्हें अविलंब रिहा करें नहीं तो आंदोलन पूरा उग्र होगा.
उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव का असर उन्हें दिख जाएगा. अगर किसानों के हित में अगर सरकार नहीं करती तो आगे आंदोलन और उग्र होगा. जल्द से जल्द प्रियंका गांधी छोड़े और किसानों को मुआवजा दिया जाए. उनके परिवारों को नौकरी दिया जाए. इन मांगों को लेकर आज पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट