रांची : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारी भवाल हो गया है. हिंसा के बीच लखीमपुर में आठ लोगों की मौत हो गई है. हर पार्टियां के साथ-साथ किसान संगठन ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता सड़कों पर उतरकर लखीमपुर घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजेश ठाकुर ने कहा कि किसानों की आवाज भाजपा सरकार गुंडों के माध्यम से दबाना चाहती है. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. बेलगाम यूपी पुलिस अगर प्रियंका गांधी को रोकने की जगह उन गुंडो को रोकती तो अन्नदाता शहीद नहीं होते. लखीमपुर किसान नरसंहार, प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. रांची में प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदर्शन करते दिखाई दिए.
वहीं आगे प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि लखीमपुर खीरी भाजपाई तानाशाही की प्रयोगशाला बनता जा रहा है. किसानों पर अत्याचार उनकी हत्या भाजपा की असली मंशा को उजागर कर रहा है. प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रांची में विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों पर भाजपाई अत्याचार कोई भी देशवासी कभी भूल नहीं सकता है. किसानों के हत्यारों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंका एवं प्रदर्शन किया.
वहीं हाल ही में सीपीआई पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने लखीमपुर खीरी मामले पर केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है. ढोंगी जी जितनी ताक़त विपक्ष के नेताओं को पीडित परिवारों से मिलने से रोकने में लगा रहे, काश अंहकारी मंत्री के बिगड़ैल लाडले की कार रोकने में लगाते तो निर्दोष किसानों की जान नहीं जाती. इनकी मनमानी देखिए, क्या अब अपने ही देश में जाने के लिए पासपोर्ट लगेगा??
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने भी लखीमपुर खीरी घटना पर निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि इस देश में कानून है. कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी की ये निर्भीक दहाड़ अहंकारी भाजपाई सत्ता की नींव खोखली करने के लिए पर्याप्त है. नींव खोखली होगी, महल भी गिरेगा और किसान को न्याय भी मिलेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट