द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विस चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने एक दूसरे पर कसर निकालना शुरू कर दिया है. तीनों नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को थका हुआ बता रहे हैं तो वहीं चिराग उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
इन सबके परे नीतीश कुमार कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी दोनों को बिना अनुभव का बता दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई किक्रेट से आया है तो कोई फिल्म से आया है. हम इन दोनों की बातों को नोटिस तक नहीं करते है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी- ऐसी बात करने वालों को बिहार की जनता से क्या मतलब है. कोई किक्रेट का था कोई सिनेमा का था. ये लोगों को कोई अनुभव नहीं है. ये क्या बोलते हैं और उन्हें कौन सलाह देता है, मुझे नहीं पता है. उन्हें मुझ पर टिप्पणी करने से पब्लिसिटी मिलती है. आप पब्लिसिटी लेते रहो आपको बुहत बधाई है, लेकिन इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है.