द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर चौक के पास किसी के निर्माण साइट पर कुत्ते का एक बच्चा घुस गया. इसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर सूरज दयाल सहनी ने गुस्से में आकर रॉड उठाकर उसे मार दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सामाजिक कार्य करने वाले युवाओं को दी. वहीं सूचना पर पत्रकार नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सामाजिक कार्य करने वाले युवाओं ने घायल कुत्ते के बच्चे का अस्पताल में इलाज करवाया. इसके साथ ही पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के पत्रकार नगर थाने में की गई. शिकायत मिलते ही पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने आरोपी मजदूर को जोगीपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी मजदूर सूरज दयाल अक्सर इलाके में घूमने वाले कुत्तों के बच्चों को बिस्किट और खाना खिलाया करता था. इस मामले को लेकर पत्रकार नगर थाना के थानेदार मनोरंजन भारती ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है. समाज सेवी वर्षा ने बताया कि उसने घायल कुत्ते का एक्सरे भी करवाया है. जिसमें कुत्ते को गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है. फिलहाल वर्षा कुत्ते के बच्चे की देख-रेख कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट