बेगूसराय : जिले में एक अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ निवासी शंकर महतो के 46 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बताए जाते है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शाम में जब पप्पू कुमार मजदूरी कर वापस अपने घर साइकिल से लौट रहे थे तभी अंग्रेजी ढाला के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट