साहेबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र के छोटा बरमिसया में रविवार की सुबह मजदूर सप्लायर अरुण शाह की लाश बरामद की गई। बदमाशों ने 20 जून को अरुण शाह का अपहरण कर लिया था। वहीं, शनिवार को उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया था। इस घटना में एएसआई चंद्राय सोरेन गोली लगने से जख्मी हो गए। साथ ही बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक को अपराधियों ने बंदूक के बट से हमला किया था। बताया जाता है कि अपहरण के बाद 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, नहीं देने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।