कैमूर: जिले के जगजीवन मैदान भभुआ में 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने झंडा तोलन किया। इस अवसर पर कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी गजेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि और कैमूर जिला वासी रहे मौजूद । झंडा तोलन से पहले प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी लिया। झंडा तोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने मंच से भाषण देते हुए कैमूर जिले के उपलब्धियां को जनता के बीच सामने रखा। साथ ही जलवायु परिवर्तन को लेकर के भी लोगों को सुझाव दिए।
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने क्या कुछ कहा
मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था। मैं नमन करता हूं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जिन्होंने आधुनिक भारत के गौरवशाली भविष्य का सपना देखा था । कैमूर जिला राज्य के अग्रणी जिलों में से एक है। यह जिला प्राकृतिक, ऐतिहासिक ,धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। आज विश्व जलवायु परिवर्तन की दौड़ से गुजर रहा है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने को लेकर काम किया जा रहा है। बिजली बचत एवं सौर ऊर्जा की उपयोगिता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
सरकार की योजनाओ का लाभ ले रहे लोगों
साथ ही जैविक खेती और सिंचाई को भी प्रोत्साहित किया जा रहा। कृषि विभाग द्वारा संचालित बीज वितरण योजना के अंतर्गत रवि फसल के लिए रवि वर्ष 2023 – 24 में कुल 14675 क्विंटल बीज 25149 कृषकों के बीच वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत कैमूर जिले के 125805 कृषकों के बीच राशि का वितरण की गई है। श्रम संसाधन विभाग के तरफ से 18 से 65 वर्ष के कामगारों और शिल्पकारों को वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में 71 लाखों को दवा पत्र भुगतान हेतु विभाग को भेजा गया है। इस तरह से सरकार की कई योजनाएं लोगों तक पहुंचाने में कैमूर जिला अपना अच्छा काम कर रहा है।