रांची : श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता रांची के नेपाल हाउस स्थित रांची के बाहर फंसे मजदूरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. रांची नेपाल हाउस श्रम नियोजन मंत्रालय में बने कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन डेस्क पर टीमों की बढ़ोतरी की गई इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री दीदी किचन झारखंड के तमाम एससी-एसटी पहाड़िया मजदूरों को तीन वक्त का खाना दिया जाएगा.

राज्य से बाहर श्रमिकों के फंस जाने के कारण श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नियंत्रण एवं माइग्रेट लेबर कंट्रोल रूम का गठन किया गया. जिनमें उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और त्वरित निष्पादन हेतु कार्रवाई की जा रही है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रही है अभी तक 672544 श्रमिकों की समस्याओं को सुना गया है और समाधान करने हेतु नोडल पदाधिकारी को दिया गया. वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को अपील की झारखंड के गरीब मजदूरों खाने पीने में मदद करें.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच तारीख के रात नौ बजे दीया जलाने को कहा गया है लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पांच तारीख को सभी लोग लालटेन जलाए और लालटेन जलाकर कोरोना वायरस को अपने देश और राज्य से बाहर निकाले.


गौरी रानी की रिपोर्ट