कटिहार : जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर समेली देवीपुर भारत गैस एजेंसी के समीप अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारकर हत्या कर दी. कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन मोहम्मद शमीम अख्तर 45 वर्षीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जहां मोहम्मद शमीम अख्तर, उजानी गांव के नवगछिया, जिला भागलपुर के रहने वाले के रूप में पहचान की गई हैं. जहां सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी पर जा रहे थे.
इसी बीच समेली देवीपुर के भारत गैस एजेंसी के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शमीम अख्तर कोढा स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. कोरोना महामारी में सैंपल लेने का कार्य भी करते थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा, कोढ़ा थाना, पोठिया थाना तथा कुर्सेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की इस घटना से कुर्सेला एवं समेली में भय का माहौल है.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट