PATNA : मुंगेर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मटन – भात का भोज दिए थे। जिसको लेकर बिहार की राजनीति में अभी तक महौल गर्म है। वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इस मामले को लेकर कहा कि मटन चावल की राजनीति करने वाले को जनता समझ चुकी है और आने वाले 2025 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड उसका पता चल जाएगा।
इसके साथ ही तार किशोर प्रसाद ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के तरफ से जो नोटिस भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भेजा गया है। वह कहीं से उचित नहीं है ,बल्कि भाजपा उसका उचित जवाब देगी। इतना ही नहीं तार किशोर प्रसाद ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर मटन- भात की राजनीति करने का आरोप लगाया।
वहीं तार किशोर प्रसाद ने ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मटन – भात की राजनीति से बिहार में वर्चस्व कायम करने की जिस नीति पर जदयू चल रही है। उससे उसको कोई लाभ नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि बिहार में मटन – भात चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम विपक्ष के नेताओं का बयान लगातार सामने आ रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट