डेस्क रिपोर्ट : मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव को लेकर फिलहाल माहौल गरमाया हुआ है. मोकामा सीट से अनंत सिंह की जीत तय हो गई है. मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने परचम लहरा दिया है और बीजेपी को बड़ी मात दे दी है. तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीत रही है.
गोपालगंज में एक बार फिर से बीजेपी का शासन आने वाला है. बता दें कि, 22वें के वोटों की गिनती हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 65336 वोट मिले हैं तो वहीं राजद प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को 63943 वोट मिले हैं. इसी के साथ गोपालगंज में अब बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर विजयी प्रत्याशियों के जीत का एलान होना अभी बाकी है. बता दें कि, वोट की गिनती शुरू होने के दौरान राजद प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता काफी मतों से आगे थे. जिसके बाद मोकामा और गोपालगंज दोनों जगहों पर राजद की जीत मानी जा रही थी.
लेकिन, अब गोपालगंज में कुसुम देवी जीत रही है. काफी मतों से कुसुम देवी मोहन कुमार गुप्ता से आगे हैं. तो वहीं मोकामा में नीलम देवी की जीत हो चुकी है. राजद समर्थकों में जश्न का माहौल साफ देखा जा रहा है.