द एचडी न्यूज डेस्क : एक तरफ पूरा देश कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रहा है. वहीं रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत पर हमला किया है. कुशवाहा ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि कोविड-19 और लॉकडाउन संकट की घड़ी में सेना को अपने जरूरी काम (सीमाओं की रक्षा व राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा में सहयोग) करने दीजिए जनरल साहब! आपका यह कदम सरकार की चाटुकारिता में पद पर रहकर सैन्य सेवाओं का राजनीतिक दुरुपयोग से कम नहीं है. बता दें कि देश में 17 मई तक लॉकडाउन है.
दरअसल, कोरोना महामारी के बीच आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स कह कर धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों सेनाएं कोरोना वॉरियर्स का खास तरीके से सम्मान भी करेंगी.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि 3 मई को देश कुछ खास चीज़ों का गवाह बनेगा. एयरफोर्स श्रीनगर से लेकर त्रिवेंद्रम और असम के डिब्रुगढ़ से लेकर गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी. इसमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल रहेंगे.