द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को उपवास पर रहने वाले हैं. कोरोना संकट के बीच इस कार्यक्रम में रालोसपा के कई नेता इसमें शामिल होंगे. मास्क लगाकर नेता दो घंटे का उपवास कार्यक्रम रखेंगे और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. पार्टी के प्राथमिक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपवास पर रहेंगे.
सभी अपने-अपने घरों के बाहर दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर उपवास पर बैठेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा.
कुशवाहा ने इसके बारे में एक दिन पहले फेसबुक लाइव के जरिये जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गरीबों के समक्ष रोजी-रोटी और उससे उत्पन्न भुखमरी की समस्याउ आ गई है, इस पर नीतीश सरकार को ध्यासन देने की जरूरत है. उन्हों्ने लॉकडाउन में कहीं-कहीं पुलिस की ओर से की जा रही बर्बरता की निंदा की है.