द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जाति आधारित जनगणना को लेकर बात कही थी. साथ ही सीएम के साथ बिहार के तमाम विपक्षी दल ने भी कहा है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लेकिन अब अखबारों के माध्यम से यह पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 2021 में होने वाले जनगणना को ही टाल रहे हैं, 10 साल बाद जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा है केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना का हवाला दिया जा रहा है. केंद्र सरकार कह रही है कि इस समय देश में टीका महाअभियान चल रहा है. अभी जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है. कुशवाहा ने कहा कि मेरा मानना है कि यह जाति आधारित जनगणना ना हो इसलिए किया जा रहा है जो कि दुखद है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट