द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये किसी को मैसेज देने की कोशिश नही, ये पुरानी सोच है हमारी पार्टी और सीएम नीतीश कुमार की और वो सोच अपनी जगह पूर्णतः दुरुस्त है. जनसंख्या वृद्धि पर रोक आवश्यक है इससे कोई इंकार नहीं करता पर इसे जबर्दस्ती नहीं रोका जाना चाहिए. इसके लिए लोगों को जागरूक करके, महिलाओं को प्रशिक्षित करके और इस तरह से योजना बनाने के बाद ही जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है और यहीं बात कल के बैठक में की गई हैं.
आपका बयान बीजेपी के खिलाफ देखा जा रहा है. इसपर इनका कहना है कि मेरा कोई बयान बीजेपी के खिलाफ नहीं. चाहे वो जाति जनगणना की बात हो या जनसंख्या नियंत्रण की बात ह. हमने पार्टी की बात रखी है. इसमें मैं जान बूझकर कहां बीजेपी के खिलाफ बोल रहा हूं. पार्टी के वकील होने के नाते पार्टी के कोर सोच को हम उजागर करते हैं. सोशल जस्टिस तथा सेक्युलरिज्म पर आधारित हमारी पार्टी है तो हम इससे कभी समझौता नहीं कर सकते. अगर इन बातों को किसी को बुरा लगता है तो उन्हें इन बातों का बूरा नहीं लगना चाहिए.
जातीय जनगणना को लेकर देश स्तर पर एक माहौल बनाने की जरूरत आज है. क्योंकि 2021 में जनगणना होना है. कोरोना काल के कारण थोड़ा विलंब हो रहा है. अगर इस साल नहीं हुआ तो फिर 10 साल इंतजार करना होगा. तबतक बहुत नुकसान हो जाएगा. इसलिए इस बार किसी भी तरह से देश में माहौल बनाकर लोगों को जागरूक करके भारत सरकार को इसबात के लिए प्रेरित किया जाए कि जातीय जनगणना इस बार हो जाए. सरकार ने कहा है कि एक समय में इसे कराए और इसमें नीतीश कुमार का रोल देश भर में बहुत बड़ा हो सकता है.
जदयू नेता ने कहा कि बीजेपी अलग पार्टी है और जदयू अलग पार्टी है. कई मुद्दों पर उनकी राय अलग है. हमारी राय भी अलग हो सकती है तो उनसे खटपट क्यों होगा. इस तरह के मुद्दे पर हम अलग-अलग है इसमें दो राय नहीं. धर्म के आधार पर गिनती होती है उसे भी बंद कर देना चाहिए. यहां कही से भी ताना बाना बिगड़ने वाली बात नहीं बल्कि जातीय जनगणना से ताना बाना और ठीक होगा. सामाजिक समरसता आएगी और इसकी आवश्यकता है. अभी ओबीसी में भी कुछ जाति ऐसी है जो सबसे ज्यादा लाभ ले रही है. बहुत ऐसी भी जाति है जिन्हें आजतक कोई लाभ नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट में भी कुछ जाति को सरकार के सारे लाभ प्राप्त है. बाकी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसका लाभ सभी को मिले इसलिए जरूरी है. किसकी संख्या कितनी है जाना जाए. कल की बैठक में यूपी चुनाव पर भी चर्चा हुई और निश्चित रूप से हमारी पार्टी भी यूपी चुनाव में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा जहां जहां भी चुनाव हो रहा है जदयू वहां चुनाव लड़ेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी यात्रा जो पूरे बिहार के लिए निर्धारित है. हमने दो चरण में यात्रा समाप्त कर लिया है और तीसरा चरण की शुरुआत आज कर रहे हैं. अभी नौवगछिया जा रहे हैं. वहीं रात्रि विश्राम है. दूसरे दिन भागलपुर, बांका, शेखपुरा, नवादा और जमुई करते हुए सात को पटना वापसी करेंगे और उसके बाद बांकी चरणों में ये कार्यक्रम समाप्त होगा.
उन्होंने कहा कि धर्म का ठेकेदार किसी को होना नहीं चाहिए. धर्म व्यक्तिगत चीज है और इसपर सबकी स्वतंत्रता है. हिंदुस्तान के संविधान भी इस स्वतंत्रता की रक्षा करता है. जिसको जो धर्म मानना है माने. कुछ लोग भले ही मानते हो हम धर्म चलाते हैं पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं. धर्म आस्था की चीज है. उसके आधार पर कहीं कोई बात होती है. हम ही खास धर्म के हितैषी हैं. इसलिए हम इसकी रक्षा करेंगे. कोई धर्म परिवर्तन कर रहा है तो वो गलत है. कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से कभी भी धर्म परिवर्तन कर सकता है इसपर कोई आपत्ति नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट