द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी रोटी सेंकने में लगी हुई है. भले ही लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गयी लेकिन सियासी हलचल अभी भी तेज है. नीतीश सरकार के खिलाफ आज रालोसपा के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. कुशवाहा आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने वाले हैं.
कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुद पटना में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में कोरोना महामारी के बीच पीड़ितों तक राहत पहुंचाने को लेकर सरकार की तरफ से मदद में हो रही कोताही क्वारंटाइन सेंटर में बदइंतजामी, गरीबों-किसानों और मजदूरों के साथ हो रही उपेक्षा के खिलाफ आज धरना का आयोजन किया है. कुशवाहा लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह विपक्षी दलों का सुझाव मानते हुए अपनी नीतियों में बदलाव करे.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट