पटना : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह पटना आ रहे हैं. पटना में उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह के बाबत पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि, केंद्रीय मंत्री के स्वागत समारोह में उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं होंगे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
जदयू में कोई गुटबाजी नहीं
उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह पटना आ रहे है, इस बात की जानकारी मुझे पार्टी दफ्तर से नहीं मिली है. ना ही कोई पत्र आया है. तो मैं कैसे शामिल हो सकता हूं. मुझे अपने कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जाना है. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में जो लोग गुटबाजी के चक्कर में पड़ेंगे, उनका नुकसान होना निश्चित है. लेकिन जदयू में कोई गुटबाजी नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए बनाए गए बैनर पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब होना बर्दाश्त के बाहर है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी में उनकी जो भूमिका है, उसे सबको समझना चाहिए.
ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी जदयू
इधर, जदयू में पनप रहे मनमुटाव पर राजद ने हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू में जिस तरह से खेमेबाजी और गुटबाजी दिख रही है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि जदयू दो टुकड़ों में बंट गई है. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गंभीर सवाल किए हैं. स्वागत समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब है. इस संबंध में जदयू नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. आने वाले दिनों में जदयू ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी. पार्टी नेताओं की नाराजगी का खामियाजा जदयू को भुगतना पड़ेगा.