द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तथा प्रान्तीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार सप्ताह भर तक चली बैठकों का रविवार को समापन हो गया.
बैठक में राज्य के गरीबों व मजदूरों की स्थिति और भविष्य में उनके रोजगार पर उत्पन्न संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही प्रदेश में चलाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर की बदइंतजामी में सुधार के लिए भी एक प्रस्ताव पारित कर सरकार के समक्ष सुझाव रखने का निर्णय लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में रालोसपा द्वारा बिहार सरकार को दिए गए सुझावों के साथ कुछ नए सुझावों को जोड़ते हुए उनके तत्काल कार्यान्वयन हेतु मुख्यमंत्री के ध्यान को आकृष्ट करने के उद्देश्य से पार्टी राज्यव्यापि आंदोलन करेगी. अपने आंदोलन के क्रम में दिनांक 27 मई 2020 को 11 बजे से एक बजे तक राज्य के तमाम जिला मुख्यालओं पर सांकेतिक धरना कार्यक्रम का आयोजन होगा. धरना के उपरांत अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक निर्देशों को पालन किया जाएगा.