पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट’ नाम से एक नया गठबंधन बना है. इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मायावती की बसपा, के अलवा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है. नये अलायंस ने उपेन्द्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित किया है और कुशवाहा के नेतृत्व में ही यह फ्रंट चुनाव लड़ेगा.
उपेंन्द्र कुशवाहा को इस ग्रांड एलायंस का सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, देवेंद्र यादव मौजूद रहे. उपेन्द्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
इस मौके पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐलान किया कि इस एलायंस के मुख्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा होंगे. ओवैसी ने कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार का कोई विकास नहीं हुआ, बिहार की जनता में घुटन हो रही है. बिहार में नया विकल्प देने की कोशिश है. हमारा एलायंस सभी से अलग होगा. प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमें जितना बाटेंगे उतना एकजुट होंगे. बिहार में दोनों गठबंधन फेल है. नीतीश कुमार को गद्दी इस कंपिटिशन के लिए नही सौंपा था. नीतीश कुमार ने पांच साल जनता से मांगा था, 15 साल मिला पर बिहार पीछे ही गया है.