द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पहले चरण के लिए कल से मतदान शुरू हो रहा है. सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स के संयोजक उपेन्द्र कुशवाहा अब इस चुनावी में अपना दमखम दिखाते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में सभा को संबोधित करने के लिए कुशवाहा बिहार के सीवान जिले पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला है.
वहीं, नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव के परिवार के बारे में बेतुके बयान पर कुशवाहा ने कहा कि पारिवारिक मामलों पर चुनाव के समय टिप्पणी नहीं करना चाहिए और मुख्यमंत्री जैसा बोल रहे है वो एकदम ठीक नहीं है.
वहीं, चिराग पासवान के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कौन किसको नचा रहा है सीधा अर्थ है. बीजेपी का हाथ है नचाने का काम बीजेपी कर रही है. इसका परिणाम क्या होगा बिहार की जनता देखेगी. उपेंद्र कुशवाहा सीवान के कुचायकोट विधानसभा इलाके में सभा को संबोधित करने आए थे. जहां उन्होंने रालोसपा प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगा.