द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन या यूं कहें तो अनलॉक-1 होने के बाद आज रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली जा रहे हैं. कुशवाहा दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान से मिलकर सीट शेयररिंग को लेकर बातचीत करने वाले वाले हैं. इसको लेकर आज शाम को उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग के मसले को लेकर कुशवाहा, सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
दरअसल, कुशवाहा के दिल्ली जाने का असल मकसद यह है कि बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों का तालमेल कांग्रेस की पहल पर हो. इसके अलावा कांग्रेस आरजेडी से अन्य सहयोगी दलों के सीट शेयरिंग के मसले पर भी बातचीत करेंगे.