गोपालगंज : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जदयू भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस बाबत एनडीए से गठबंधन की बात चल रही है. यदि गठबंधन नहीं बनी तो जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी. ‘बिहार यात्रा’ पर गोपालगंज पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास का लोगों में खास प्रभाव है.
जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लिया संकल्प
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा शुरू होगा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी होगी. उन्होंने कहा कि जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का संकल्प सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया है. मौके पर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और जिला प्रवक्ता आदित्य शंकर शाही आदि मौजूद थे.
भरोसे का दूसरा नाम हैं नीतीश कुमार
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि भरोसे का दूसरा नाम नीतीश कुमार है. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर और ग्रामीण इलाकों पर संगठन में काम करने वाले लोगों की भूमिका कैसे महत्वपूर्ण बनायी जाये, इसको लेकर प्रयास किया जाएगा.